IND VS BAN: भारत के हारने की वजह। एक कैच छोड़ना पड़ा भारी। देखिए क्या क्या हुआ आज के पहले वनडे मैच में।।पढ़िए Right now 👍…..

आज का पहला वनडे काफी रोमांचक हुआ। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में पहले बल्ले से योगदान नहीं दे सके. फिर बतौर कप्तान टीम को भी जीत नहीं दिला सके. मेजबान बांग्लादेश ने पहले वनडे में (IND vs BAN) टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया. इसी के साथ उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 41.2 ओवर में सिर्फ 186 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. केएल राहुल ने 73 रन बनाए…IND VS BAN UPDATES…

बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 5 विकेट झटके. जवाब में बांग्लादेश ने लक्ष्य को 46 ओवर में 9 विकेट पर हासिल कर लिया. कप्तान लिटन दास ने 41 रन बनाए. मेहदी हसन मिराज और मुस्फिजुर रहमान ने 10वें विकेट के लिए नाबाद 54 रन की नाबाद साझेदारी करके जीत पक्की कर दी. टीम के 9 विकेट 136 रन पर गिर गए थे. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. भारत की हार के 5 कारण ये रहे.IND VS BAN NEWS

IND VS BAN में बेहतरीन गेंदबाजी।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में मोहम्मद सिराज ने एक कमाल की गेंद फेंकी। इस गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज Mushfiqur Rahim बोल्ड हो गए। गेंद पड़कर अंदर आई और बल्ले से टकराने के बाद स्टंप उखाड़ती हुई ले गई। बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज भी हैरान रह गया। उधर मोहम्मद सिराज और विराट कोहली ने इस विकेट का जबरदस्त जोश के साथ जश्न मनाया।

IND vs BAN: नौवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज Ebadot Hossain हिटविकेट आउट हो गए। 39वें ओवर में दो गेंदों का सामना कर चुके इबादत क्रीज पर टिकने की कोशिश में खड़े थे।

भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने कम स्कोर होने के बावजूद लंबी लड़ाई लड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 41.2 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। इसका बचाव करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कांटे की टक्कर दी। इस बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली की हंसी छूट गई। IND VS BAN

बीच मैच में छूटी विराट की हंसी।

इबादत हुसैन हिटविकेट आउट दरअसल, नौवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज इबादत हुसैन हिटविकेट आउट हो गए। 39वें ओवर में दो गेंदों का सामना कर चुके इबादत क्रीज पर टिकने की कोशिश में खड़े थे, जैसे ही कुलदीप सेन ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, इबादत हुसैन इस बॉल और क्रीज पर अपनी पोजिशन को जज नहीं कर सके।

क्रीज पर सटकर खड़े हुए इबादत के नजदीक से जैसे ही बॉल गुजरी तो उनका पैर विकेट्स से जा टकराया। इसके बाद विकेट चटका और उस पर रखीं गिल्लियां गिर पड़ीं। ये नजारा देख सिली मिडऑन पर खड़े विराट कोहली की हंसी छूट गई। वे रोहित शर्मा के पास आए तो हंसकर रिएक्ट करने लगे। वे कहने लगे ये क्या है यार? ऐसे भी कोई आउट होता है भला।IND VS BAN

मेहंदी हसन ने भारत के मुंह से छीना मैच।

हालांकि भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन ने भारत से जीत छीन ली। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी ने 39 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 38 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। Amazon

FAQ QUESTIONS

1.खिलाड़ी की टोपी पर नंबर के पीछे क्या रहस्य है?क्या आपने कभी किसी खिलाड़ी के कैप पर इस नंबर पर ध्यान दिया है?

Ans. टोपी पर संख्या एक टीम के कालानुक्रमिक क्रम में खिलाड़ी की संख्या है।

2.क्रिकेट के बुनियादी नियम क्या हैं?

Ans.गेंदबाजी करते समय गेंद से विकेटों को हिट करना।फुल पर बल्लेबाज के शॉट को कैच करना।विकेट के सामने बल्लेबाज के पैर से मारना (LBW)या बल्लेबाजों के पिच के दूसरे छोर तक दौड़ने से पहले विकेटों को मारना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *