IND VS BAN : न्यूजीलैंड के बाद अब बांग्लादेश पहुंचेगी भारतीय टीम। कब होगा पहला मैच। जानिए पूरा Schedule…..Right now 👍….

न्यूजीलैंड दौरे के बाद अब भारत पहुंचेगा बांग्लादेश। 4 दिसंबर से हमें देखने को मिलेगा IND VS BAN. क्या रहेगा भारत का पूरा शेड्यूल और किस गेम प्लेन से उतरेगी भारत। रोहित और विराट की होगी वापसी। रोहित शर्मा फिर से संभालेंगे कप्तानी का दारोमदार। और जानेंगे कौन कौन है भारतीय स्क्वाड में जो करेंगे बांग्लादेश का दौरा।। जाने के लिए पढ़ते रहिए।IND VS BAN Updates..

IND VS BAN Schedule….

भारत बनाम न्यूजीलैंड के सीरीज अब खत्म हो गई है। टी20 सीरीज पर जहां एक ओर टीम इंडिया ने कब्जा किया, वहीं वन डे सीरीज न्यूजीलैंड ने जीतकर बदला पूरा कर लिया है। अब भारतीय टीम बांग्लादेश से सीरीज खेलने की तैयारी में है। IND VS BAN पहले वन डे सीरीज होगी और उसके बाद दो टेस्ट होंगे। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ खेलने जा रहे हैं तीन वन डे और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला मैच DHAKA में खेला जाएगा।

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा संभालेंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल भी वापसी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस सीरीज के लिए संजू सैमसन और दीपक हुड्डा का सेलेक्शन नहीं किया गया है। लेकिन टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इस सीरीज के शेड्यूल की बात की जाए तो चार दिसंबर से इसका आगाज होगा, इस दिन पहला वन डे मैच खेला जाएगा। मैच ढाका के शेरे बंगाल नेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच भी सात दिसंबर को इसी स्टेडियम पर होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दस दिसंबर को होगा।

TEST SERIES…

One day Series खत्म होने के बाद बारी आती है टेस्ट सीरीज की। चटग्राम में ही सीरीज का पहला Test Match होगा। ये मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच ढाका में 22 से 26 दिसंबर के बीच होना है। ये पूरी सीरीज का आखिरी मैच होगा। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि वन डे सीरीज के मैच भारतीय समय के अनुसार 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं टेस्ट सीरीज के मैच सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।

CAPTAIN को वापस Form में आना होगा।।

रोहित शर्मा कुछ समय से फॉर्म से जुज रहे हैं। उनके पास भी फॉर्म में वापस आने का अच्छा मौका है। भारतीय टीम के फ्यूचर में अच्छा परफॉर्म करने के लिए सभी को जिम्मे दारी लेनी होगी। हालांकि आईपीएल का सीजन शुरू होने में अब कुछ समय ही बाकी रह गया है। लेकिन भारतीय टीम की नजरिए से देखा जाए तो सभी को अपना योगदान देना होगा।IND VS BAN news…

ONE DAY MATCHES SCHEDULE (IND VS BAN)

पहला वन डे मैच: 4 दिसंबर

दूसरा वन डे मैच: 7 दिसंबर

तीसरा वन डे मैच: 10 दिसंबर

TEST MATCHES SCHEDULE

पहला टेस्ट मैच: 14 से 18 दिसंबर

दूसरा टेस्ट मैच: 22 से 26 दिसंबर

#India की वन डे टीम : रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो शमी, मो सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

# India की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमेश यादव।IND VS BAN UPDATES…

INTERESTING TALKS..

1.क्या आप क्रिकेट के बारे में तथ्य जानते हैं?

5 आश्चर्यजनक क्रिकेट तथ्य जो आपके दिमाग को उड़ा देंगे

1- पहली क्रिकेट गेंद ऊन से बनी थी। …

2- क्रिकेट के बल्ले सफेद विलो से बनाए जाते हैं। …

3- सबसे लंबा क्रिकेट मैच 14 दिनों का था। …

4- एक शतक तब होता है जब कोई बल्लेबाज बिना आउट हुए 100 रन बनाता है। …

5- इंग्लैंड के सबसे युवा क्रिकेटर की उम्र महज 17 साल थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *