ना संजू? ना SKY? ऐसा क्यों BCCI? संजू Samson और सूर्यकुमार यादव के साथ हुआ अन्याय, टीम में नहीं मिली जगह। जानिए पूरी बात Right now 👍…

ना संजू? ना SKY? ऐसा क्यों BCCI? संजू Samson और सूर्यकुमार यादव के साथ हुआ अन्याय, टीम में नहीं मिली जगह। जानिए पूरी बात Right now 👍…

ना सूर्यकुमार यादव और ना ही संजू सैमसन। पूरा देश अब बीसीसीआई से यही सवाल पूछ रहा है। क्यों नहीं खेलेंगे सूर्या और संजू? भारत का अगला दौरा बांग्लादेश में है। जिसमें सिलेक्शन कमिटी ने सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को स्कॉड मे तक जगह नहीं दी है। क्या हो रहा है इन के साथ अन्याय, आइए जानते हैं। चेतन शर्मा जिन्होंने टीम अनाउंस की है उसमे बांग्लादेश दौरे पर नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी ।

#Sanju Samson….

संजू सैमसन एक ऐसा नाम जिसको किसी पहचान की जरूरत नहीं है। अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद रहते हैं टीम से बाहर। भला ऐसा क्यों होता है की जो खिलाड़ी रन मारने के बावजूद अपनी जगह टीम मे नहीं बना पाता है। ऐसा ही एक नाम संजू सैमसन का भी है। उनके साथ शुरू से ही अन्याय होता आ रहा है। टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है।

न्यूजीलैंड दौरे पर कई फर्स्ट Priority वाले खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह वापस आएंगे। और फिर से टीम में जगह पाएंगे। 2023 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश कि यह Series बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन इस सीरीज में संजू सैमसन को बाहर कर दिया है। संजू सैमसन के साथ यह अन्याय कब तक होता रहेगा।

#Surya Kumar Yadav के साथ भी अन्याय।

T20 वर्ल्ड कप से लेकर हर एक मैच में रन बनाना सूर्यकुमार यादव की आदत सी बन गई है। ऐसे में इतने बड़े बल्लेबाज को बाहर बिठाना या टीम में जगह ना देना शायद बेवकूफी से कम नहीं। T20 के नंबर वन बैट्समैन को हर फॉर्मेट में अपने आप को साबित करने का मौका मिलना चाहिए। लेकिन संजू सैमसन की तरह अब सूर्यकुमार यादव के साथ भी अन्याय और नाइंसाफी हो रही है। सूर्यकुमार यादव जोकि अपने Career के Peak पर है, ऐसे में उन्हें मौका ना देना यह तो बहुत बड़ा अन्याय होगा। तो फिर संजू और सूर्य नहीं हैं आने वाले वर्ल्ड कप की दौड़ में?

#Shubman Gill…

शुभमन गिल को भी बांग्लादेश के दौरे से किया बहार।अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी हुए बहार नहीं मिली टीम में जगह। उन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया है। ऐसा क्या होता है कि अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहते हैं।क्यों जो खिलाड़ी अपनी फॉर्म से जूज रहा है उसे मौके पे मौके मिलते हैं या टीम में जगह भी पक्की रहती है।

क्यों भारतीय टीम बड़े इवेंट पर हार जाति है और फिर वही टीम फिर से द्विपक्षीय सीरीज खेलती है और वही खिलाड़ी आगे भी खेलते रहते हैं। Youngsters को मौका क्यों नहीं मिलता है। अच्छा प्रदर्शन के बाद भी बाहर बैठना पड़ता है या फिर सिर्फ पानी पिलाता रहता है।

बांग्लादेश vs भारत की सीरीज अगले महीने दिसंबर में शुरू होने जा रही है। जिसमें टेस्ट सीरीज और ओडीआई सीरीज भी शामिल है। ओ डी आई सीरीज 4 ,7 और 10 दिसंबर को होगी। जिसमें पहले दो मुकाबले शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होंगे और आखरी मुकाबला Zahur Ahmad Chaudhary Stadium में होगा।amazon

Rishab Pant का‌ खराब प्रदर्शन।

प्रशंसकों के मुताबिक पंत की तुलना में संजू सैमसन अधिक फायदेमंद साबित हो सकते हैं। टी20 क्रिकेट में पंत ने अपनी खराब बल्लेबाजी से सभी को निराश किया है। वहीं, वनडे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 27 मुकाबले खेले हैं जिसमें 36.52 की औसत से 840 रन बनाए हैं। संजू सैमसन की बात करें तो 10 वनडे मुकाबलों में 73.50 के औसत से 294 रन बना चुके हैं।।क्यों होता है खिलाड़ी के साथ अन्याय।

FAQ QUESTIONS ..

1.किस भारतीय क्रिकेटर ने टी-20 मैच में 20 गेंदों में शतक बनाकर चमत्कार किया?

Ans.Wridhiman Saha

2.निम्नलिखित में से टी20 में सबसे तेज शतक बनाने वाला भारतीय खिलाड़ी कौन है?

Ans. Rishabh Pant

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *