India vs Newzealand T20 2nd Match: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दी बड़ी शिकस्त। इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे। पढ़िए right now 👍….

T20 वर्ल्ड कप होने के बाद सभी टीमें अब आगे आने वाले टूर्नामेंट और बड़े लीग Matches की तैयारी कर रही है। वही India vs Newzealand के बीच खेला जा रहा दूसरे T20 Match में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को बड़ी शिकस्त दी। यह मैच बहुत रोमांचक हुआ जिसमें बारिश में भी दखल अंदाजी की। उसके बावजूद भी यह मैच पूरा हुआ और हमें नतीजा भी मिला। कैसे सूर्यकुमार यादव ने बिखरे जलवे जानने के लिए पढ़ते रहिए।

India vs Newzealand मैच की पूरी कहानी।

India vs Newzealand के मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जहां आजकल सभी चेंज करना पसंद करते हैं वही विलियमसन ने यही सोचा कि हम चेंज करते हुए जीत जाएंगे। भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत और ईशान किशन जहां ऋषभ पंत जल्दी आउट हो गए वहीं ईशान किशन भी कम स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाकर आउट हो गए। जहां भारत की ओपनिंग साझेदारी कारगर सिद्ध नहीं हुई वही सूर्यकुमार यादव ने आकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

सुनील कुमार यादव के आते ही उन्होंने ग्राउंड के हर दिशा में रन बनाने शुरू करें जैसे कि वह बखूबी करते आ रहे हैं। उन्होंने एक विस्फोटक पारी खेली और T20 में अपना दूसरा शतक भी पूरा किया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद खेल कर 111 रन बनाए जिसमें की 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट करीब 218 का था। श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने भी 13-13 रन बनाकर Out हो गए।India vs Newzealand Match

Chase करने आई न्यूजीलैंड : भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रनो का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 65 रन से मैच हार गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बनाए, उन्होंने 52 गेंद खेलकर 61 रन बनाए, बाकी उनका साथ किसी भी खिलाड़ी ने नहीं दिया। हालांकि डेविड कानवे ने 25, फिलिप्स ने 12 और मिचेल ने केवल 10 रन ही बनाए जिससे बाकी सब Flop रहे ‌।

विश्व के नंबर 1 बैट्समैन सूर्या।

सूर्या कुमार यादव ने T20 की पूरी परिभाषा ही बदल दी, मतलब हर मैच में कैसे परफॉर्म करें और महत्वपूर्ण योगदान अपनी टीम को प्रदान करें यह सिर्फ सूर्यकुमार यादव की कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने अपनी छाप पूरे विश्व में छोड़ दी है। उनके जैसा खिलाड़ी भारत के पास पहले कभी नहीं आया था। भारतीय टीम में लेट आने के बाद भी उन्होंने यह सब को बता दिया कि अगर कोई निश्चय कर ले तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है।India vs Newzealand

उम्मीद करते हैं कि सूर्यकुमार यादव को वनडे और टेस्ट मैचों में भी मौका मिले और हम सभी उम्मीद करते हैं जैसे वह T20 में Successful हुए हैं वैसे ही वह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में Successful हो।

ऋषभ पंत फिर हुए फेल।

भारत की नई स्ट्रेटजी के तहत ऋषभ पंत को ओपनिंग कराने का फैसला हुआ फेल। हालांकि अभी उन्हें कई मौके मिलेंगे मगर उन्हें जल्द ही अपने आप को फिर से साबित करना होगा। क्योंकि T20 वर्ल्ड कप हारने के बाद भारतीय टीम एक अच्छे कोर की तलाश कर रही है, जिसमें ऋषभ पंत को ओपनिंग कराना भी बिल्कुल सही है। मगर उन्हें उस जिम्मेदारी को निभाना होगा।

India vs Newzealand के मैच में चहल की वापसी हुई है जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया। चालाकी दीपक हुडा ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट भी अपने नाम किए। वहीं चहल ने 2 विकेट लेकर अपनी वापसी की। मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट लिए। और भुवनेश्वर कुमार के साथ वाशिंगटन सुंदर में भी एक एक विकेट से अपना खाता खोला।।।India vs Newzealand updates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *