T20 World Cup 2022: क्या होगा India vs Pakistan का बेहतरीन फाइनल।। जानने के लिए पढ़िए Right now 👍…

आज पहला सेमीफाइनल खत्म होने के बाद, सभी क्रिकेट प्रेमियों को यही इंतजार है कि यहां से अब फाइनल में भारत और पाकिस्तान एक साथ भीडे़। पर उससे पहले कल भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में बेहतरीन खेल दिखाकर फाइनल में प्रवेश करना होगा। जैसे आज पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को परास्त करके फाइनल में जगह बनाई है। आइए जानते हैं पूरी कहानी।।।

T20 WORLD CUP 2022 PAK VS NZ: 9 नवंबर को हुए पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का आमना सामना हुआ। जहां पाकिस्तान ने एक तरफा मैच हराकर न्यूज़ीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेरा है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करके शुरू से ही न्यूजीलैंड के ऊपर दबाव बना दिया था। साहिन अफरीदी ने तो पहले ही ओवर में ऐलन को पवेलियन भी किया था।

फिर न्यूजीलैंड की पारी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और मिचेल ने संभाली और न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। पर एक विशाल स्कोर खड़ा करने में असमर्थ रहे। चेंज करने आई पकिस्तान की तरफ से रिजवान और बाबर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 100 रन की साझेदारी बनाई। जिसमें दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। फिर एक अच्छी नींव देकर पाकिस्तान को विजय बनाया।

पाकिस्तान की चेज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बाबर और रिजवान।।।

दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक। बाबर भी आए फॉर्म में।

सेमीफाइनल के बड़े मंच पे लगाया जीत का पंच।।

क्या हो सकता है भारत-पाकिस्तान का फाइनल?

पूरा विश्व यह जानने के लिए आतुर है कि पाकिस्तान के साथ फाइनल में कौन खेलेगा। उम्मीद तो यही लग रही है कि भारत कल इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाएगा और फिर 15 साल का इंतजार खत्म करेगा। पर क्रिकेट में कुछ भी कहना असंभव है। कल का मैच निश्चय करेगा कि कौन बढ़ेगा आगे और जिसको जाना होगा अपने घर। अगर कल भारत-इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जाता है तो यह कहना सही होगा कि भारत और पाकिस्तान का महासंग्राम देखने को मिलेगा।।

नॉकआउट मैच कि यादें अभी भी हमारे जहन में है, कैसे विराट ने हमें जीताया और ढेर सारी खुशियां दी। क्या यह फिर से हो सकता है। होने के लिए कुछ भी हो सकता है। पर हमें अपने भारतीय टीम पर पूरा भरोसा है कि वह अच्छा खेल और बेहतरीन परफॉर्मेंस के द्वारा कल इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जाएगा और फिर पाकिस्तान को भी परास्त करेगा।।

INDIA VS ENGLAND एक बेहतरीन सेमीफाइनल।।

कल का मैच सभी भारत वासियों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, वही हमें बताएगा कि कौन फाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलेगा। हमें इंग्लैंड को हराकर फानन में जाना ही होगा। सभी खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभाने होगी जैसे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव करते आ रहे हैं कल उन्हें भी कुछ अलग करके दिखाना होगा। गेंदबाजों में सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा है अगर सब बेहतरीन खेल दिखाते हैं तो हमें फाइनल में जाने से और पाकिस्तान को हराने से कोई नहीं रोक सकता है।

इंग्लैंड एक बेहतरीन टीम है। भारतीय टीम को एक बेहतरीन गेम प्लान के साथ उतरना होगा और इंग्लैंड की कमजोर कड़ी पर वार करना होगा। जैसे जॉस बटलर को जल्दी पवेलियन भेजकर और बिग हीटर लिविंगस्टन को सस्ते में आउट कर कर मैच को अपने पक्ष में करना होगा। वर्ल्ड कप से पहले हुई इंग्लैंड के खिलाफ Series में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था। भारत ने वो सीरीज आसानी से जीती थी। कुछ उसी प्रकार से कल भारत को खेलना होगा और जीतना होगा।।

FAQ QUESTIONS

1. कल किस खिलाड़ी पर होगी सबसे ज्यादा नजर?

Ans. वर्ल्ड के नंबर वन T20 बैट्समैन सूर्यकुमार यादव पर होगी सबकी नजर।

2. कौन हो सकते हैं वर्ल्ड कप के हाईएस्ट रन गेटर?

Ans. विराट Kohli और सूर्यकुमार यादव में से कोई एक बन सकता है इस वर्ल्ड कप का हाईएस्ट Run getter..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *