most sixes in international cricket सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले Top 6 खिलाड़ी कौन है? भारत के दिग्गज भी है इसमें शामिल। जानिए Right now 👍….

क्रिकेट में काफी records टूटते और बनाए जाते हैं मगर आज हम बात करने जा रहे हैं टॉप 6 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने most sixes in international cricket की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। देखिए क्या आपका पसंदीदा खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है या नहीं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन से वह खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी पावर हिटिंग के दम पर पूरी दुनिया से लोहा मनवाया है आइए जानते हैं कि वह कौन से ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम यह रिकॉर्ड है?

most sixes in international cricket

वैसे तो क्रिकेट में देखने के लिए और पसंद करने के लिए काफी चीजें हैं। लेकिन अगर कोई बल्लेबाज सिक्स मारता है तो उसमें सभी को बहुत आनंद आता है। और सभी क्रिकेट प्रेमी उस खिलाड़ी और उसके द्वारा खेले गए शार्ट की सराहना करते हैं। most sixes in international cricket, इस सूची में आपका पसंदीदा खिलाड़ी शामिल है तो कमेंट करके जरूर बताएं और यह भी बताएं कि आपको उस खिलाड़ी की सबसे पसंदीदा पारी कौन सी लगती है?

most sixes in international cricket. क्या ये रिकॉर्ड टूटेगा?

1. क्रिस गेल (553 छक्के)

यूनिवर्स बॉस के नाम से प्रसिद्ध क्रिस गेल इस सूची most sixes in international cricket में पहले पायदान पर है। वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल जब छक्के मारते थे तो कई बार गेंद ढूंढते ढूंढते सभी परेशान हो जाते थे। हालांकि इस दिग्गज बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कब का संन्यास ले लिया है लेकिन उसके बावजूद भी यूनिवर्स बॉस पहले पायदान पर ही है।

2021 में क्रिस गेल ने सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था। क्रिस गेल से तो काफी गेंदबाज डरते भी थे, गेंदबाज तो गेंदबाज यूनिवर्स बॉस का खौफ तो अंपायर की आंखों में भी नजर आता था। most sixes in international cricket क्रिस गेल के नाम होता है।

most sixes in international cricket

2. रोहित शर्मा (526 छक्के)

भारत के कप्तान रोहित शर्मा अभी दूसरे पायदान पर हैं। हालांकि उनके पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा पूरा मौका है। क्योंकि अगर देखा जाए तो रोहित शर्मा आगे जितना भी क्रिकेट खेल है उसमें यह रिकॉर्ड तोड़ ही देंगे। और most sixes in international cricket की सूची में प्रथम स्थान पर आ जाएंगे। रोहित शर्मा ने काफी रिकॉर्ड बनाए हैं और उनका यह कीर्तिमान भी उनके रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल है।

रोहित शर्मा फिलहाल तो भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप जिताने का प्रयास करेंगे। जो कि 7 जून से शुरू होने जा रहा है। अमित करते हैं कि भारतीय टीम इस फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगी और इस बार चैंपियन बनेगी। क्या इस बार भारतीय टीम चैंपियन बन पाएगी कमेंट करके जरूर बताएं?

most sixes in international cricket

3. शाहिद अफरीदी (476 छक्के)

पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी इस सूची में शामिल है। हालांकि वह पाकिस्तान के लिए बहुत लंबी क्रिकेट खेले हैं और खेलते खेलते उन्होंने यह रिकॉर्ड भी हासिल किया है। most sixes in international cricket में शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर है और उन्होंने 2018 में सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था। पाकिस्तान में कई खिलाड़ियों के लिए शाहिद अफरीदी रोल मॉडल भी है। शाहिद अफरीदी तो ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें पूरा पाकिस्तान प्यार करता है।

most sixes in international cricket

4. ब्रेंडन मैकलम (398 छक्के)

न्यूजीलैंड के धुआंधार बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम अपने सिक्स हिटिंग स्किल के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उन्होंने कई बड़े गेंदबाजों को आगे बढ़ बढ़ कर काफी लंबे लंबे छक्के मारे हैं। most sixes in international cricket सूची में मकलम चौथे पायदान पर है।

हालांकि फिलहाल वह इंग्लैंड के कोच के रूप में है लेकिन इसके बावजूद भी उनका नाम इस सूची में अभी भी शामिल है। उन्होंने संन्यास 2016 में लिया था। ब्रैंडन मैकुलम ने कोच की भूमिका को भी निभाते हुए इंग्लैंड क्रिकेट को पूरा का पूरा बदल कर रख दिया है। उनका मानना है कि चाहे वह t20 खेलें या फिर टेस्ट हमेशा तेज खेलना ही बेहतर होता है।

most sixes in international cricket

5. मार्टिन गप्टिल (383 छक्के)

मार्टिन गुप्टिल उस दर्जे के खिलाड़ी थे। वह भी अपनी सिक्स सेटिंग एबिलिटी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने काफी बार न्यूजीलैंड को अपनी बैटिंग के दम पर मैच जिताया है। मार्टिन गुप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2019 में संयास ले लिया था। बावजूद उसके वह most sixes in international cricket की सूची में शामिल है। मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड को कई ऐसे मोमेंट्स दिए हैं जो आज भी कहीं ना कहीं फ्रेंड्स को याद है।

most sixes in international cricket

6. महेंद्र सिंह धोनी (359 छक्के)

महेंद्र सिंह धोनी के बारे में शायद जितना बोला जाए उतना कम है। क्योंकि वह इस दर्जे के खिलाड़ी है उनकी ना किसी से तुलना की जा सकती है और ना ही उनके जैसा खिलाड़ी कभी हमें देखने को मिलेगा। उनके फैंस के लिए उनका एक छक्का उनके पूरे शतक के बराबर है क्योंकि ऐसा खिलाड़ी जो अपने साथ पूरे हिंदुस्तान की उम्मीद लेकर चलता हो उसके बारे में जितना लिखा और पढ़ा जाए कम ही कम लगता है। महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 में सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था सिर्फ आईपीएल को छोड़कर।

most sixes in international cricket

उन्होंने हाल फिलहाल में ही अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर विजेता बनाया है और आईपीएल की सबसे सफल टीम बन कर दिखाया है। most sixes in international cricket में धोनी छठे पायदान पर कीर्तिमान है। महेंद्र सिंह धोनी अभी भी खेलते हुए ऐसे नजर आते हैं जैसे वह अपने शुरुआती करियर में खेला करते थे। हम इसी साल की बात कर ले तो महेंद्र सिंह धोनी ने कई ऐसे इंटरनेशनल गेंदबाजों को छक्का मारा है मानो वह अभी भी जवानी के दौर में ही हो हम सभी यही उम्मीद करते हैं कि वह अगले साल भी आईपीएल खेलते हुए नजर आए।

most sixes in international cricket कि इस लिस्ट में आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन सा है? और अगर आपको ऐसे ही पोस्ट पढ़ने हैं तो cricketwithvishal.com की इस वेबसाइट पर जाकर जरूर पढ़ें।

FAQ QUESTIONS…..

1.क्रिकेट में रात के समय धूप के चश्मे का प्रयोग क्यों किया जाता है?

Ans. अगर आपने हमेशा सोचा कि कुछ खिलाड़ी बिना बेटे के भी रात के मैचों के दौरान धूप के चश्मे का इस्तेमाल क्यों करते हैं, तो इसका जवाब फ्लडलाइट्स के कारण है।रात में धूप के चश्मे का उपयोग बेहतर दृष्टि प्राप्त करने और प्रकाश की उच्च तीव्रता से बचने और क्षेत्र को स्पष्ट रूप से देखने के लिए किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *