Ipl 2023: आईपीएल के प्लेऑफ में 3 टीमें प्रवेश कर चुकी है जिसमें पहले और दूसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स है जिनका पहला क्वालीफायर 23 तारीख को खेला जाएगा, IPL qualifier 1 के लिए चेन्नई और गुजरात दोनों ही तैयार है। और बात करें तो तीसरे पर लखनऊ सुपरजाइंट्स और चौथे पायदान पर मुंबई और बेंगलुरु में से कोई एक हो सकता है। पर आज हम बात करने जा रहे हैं कि पहले IPL qualifier 1 में कैसे चेन्नई और गुजरात एक दूसरे का सामना करेंगी और क्या क्या स्ट्रेटजी से उतरेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अंक तालिका में पहले नंबर पर गुजरात टाइंटस की टीम है तो वहीं दूसरे नंबर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मौजूद हैं। ऐसे में आईपीएल 2023 का पहला IPL qualifier मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर (CSK Vs GT) के बीच चेपॉक में 23 मई को खेला जाएगा। मंगलवार को होने वाले इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को डायरेक्ट फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा। ऐसे में 23 मई को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने कि लिए एमएस धोनी की टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। Ipl qualifier updates…
पहला IPL qualifier में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन।
ऋतुराज गायकवाड़, डेवेन कॉनवे, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मथिशा पथिराना।
वैसे तो दोनों ही टीमें काफी मजबूत लग रही है लेकिन अगर हम बात करें प्लेऑफ की रेस की तो उसमें सिर्फ और सिर्फ एक्सपीरियंस की जरूरत होती है और वह चेन्नई सुपर किंग्स के पास काफी है। और हाल फिलहाल की फॉर्म की बात करें तो चेन्नई गुजरात से थोड़ा आगे हैं। गुजरात ने वैसे तो चेन्नई को हर एनकाउंटर में हराया है लेकिन इस बार मैदान चेपक मैं होगा और वहां चेन्नई को हराना मुश्किल है।
IPL qualifier में चेन्नई के दिग्गज।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवेन कॉनवे ओपनिंग करते हैं और आईपीएल 2023 में दोनों खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में खेलते हुए नज़र आए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस साल CSK के तरफ से 13 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 42 की औसत से 504 रन बनाए हैं। आईपीएल 2023 में गायकवाड़ अब तक 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ डेवेन कॉनवे ने CSK के तरफ से आईपीएल में 13 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 585 रन बनाए हैं। इस साल आईपीएल में डेवेन कॉन्वे अब तक 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
IPL qualifier में गुजरात टाइटंस भी काफी मजबूती से टेबल टॉपर बनी हुई है, गुजरात ने पूरे सीजन अच्छी क्रिकेट खेल कर प्लेऑफ में जगह बनाई है और सबसे आगे भी है। 23 मई को हमें हमारा पहला फाइनलिस्ट मिल जाएगा और जो टीम वह मैच हारेगी वह क्वालीफायर 2 खेलने के लिए जाएगी।
FAQ QUESTIONS….
1.चीन क्रिकेट क्यों नहीं खेलता?
Ans. क्रिकेट का आविष्कार कहाँ हुआ था? इंग्लैंड में। आप एक सामान्य पैटर्न देखेंगे कि जो देश ब्रिटिश शासन के अधीन थे वे महान क्रिकेट राष्ट्र हैं। लगान फिल्म याद है? भारत, इंग्लैंड, Et Cetra जैसे महान क्रिकेट देश थे।लेकिन जब आप इतिहास पर नज़र डालेंगे तो पाएंगे कि चीन को कभी भी अंग्रेजों ने उपनिवेश नहीं बनाया था। तो यह एक प्राथमिक कारण है कि चीन क्रिकेट नहीं खेलता है या यह लोकप्रिय नहीं है।
2.क्रिकेट में रात के समय धूप के चश्मे का प्रयोग क्यों किया जाता है?
Ans. अगर आपने हमेशा सोचा कि कुछ खिलाड़ी बिना बेटे के भी रात के मैचों के दौरान धूप के चश्मे का इस्तेमाल क्यों करते हैं, तो इसका जवाब फ्लडलाइट्स के कारण है।रात में धूप के चश्मे का उपयोग बेहतर दृष्टि प्राप्त करने और प्रकाश की उच्च तीव्रता से बचने और क्षेत्र को स्पष्ट रूप से देखने के लिए किया जाता है।