India vs Newzealand: 25 नवंबर से होगा ODI का महासंग्राम। शिखर धवन को मिली कमान और हार्दिक नहीं खेलेंगे यह Series. पढ़िए पूरा Right now 👍….

T20 series जीतने के बाद अब ODI Series की बारी है। वनडे मैचेस में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। जहां की हार्दिक पंड्या इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। शिखर धवन को ODI के महासंग्राम में भारत की कमान दी है। और उपकप्तान का दारोमदार ऋषभ पंत को दिया है। 25 नवंबर यानी कल से पहला मैच खेला जाएगा। संजू सैमसन और इमरान मलिक को भी मिल सकता है मौका। जानिए सभी खबरें। IND

संजू सैमसन को इस सीरीज में मौका मिलना चाहिए ‌ और भाई यही उम्मीद रहेगी बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम में वापसी करें। और अपनी जगह पक्की करें।

क्या ODI Series का महासंग्राम होगा टीवी पर प्रसारित?

25 नवंबर से वनडे सीरीज होने जा रही है, जिसके कप्तान शिखर धवन होंगे। जैसे की T20 सीरीज टीवी पर (DD SPORTS) पर प्रसारित होगा। जो की फ्री डिश पर Available होगा। और {AMAZON PRIME VIDEOS} पर होगा। देखने वाली बात यह होगी कि जैसे हम T20 सीरीज जीते वैसे ही भारत की नजर अब ओडीआई सीरीज पर भी होगी। वनडे सीरीज का महासंग्राम देखने लायक होगा क्योंकि यहां से हर खिलाड़ी आने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तरफ अग्रसर होगा।

ONE DAY के लिए भारत की टीम: शिखर धवन (Captain), ऋषभ पंत (Vice captain), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (Wicket keeper), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज अहमद, यूज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड में भारत का रिकॉर्ड।

न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत में वैसे तो 9 ओडीआई सीरीज खेली है। इस बार वहां अपनी दसवीं वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। लेकिन भारत को सिर्फ दो ही सीरीज में सफलता मिली है। वहीं न्यूजीलैंड ने 5 सीरीज जीती है। और बचे दो सीरीज ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम की यही सोच होगी कि इस बार की सीरीज जीतकर अपने स्टेट्स अच्छे करने की सोचेगी। और सभी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। यह महासंग्राम कौन जीतेगा यह देखने लायक होगा।Ind vs NZ महासंग्राम updates…

सूर्यकुमार यादव का टेस्ट में डेब्यू।

भारतीय टीम ने अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर जाना है। जहां वह तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। तो ‍Surya कुमार यादव की यही उम्मीद होगी कि उन्हें मौका मिले और अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में भी अपनी जगह पक्की करें। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के कारण बाहर है और उनकी सर्जरी के चलते उनका रिप्लेसमेंट सूर्यकुमार यादव बने हैं। उनको स्क्वाड मैं तो शामिल किया गया था लेकिन अब खबर आ रही है कि वह पूरी तरीके से फिट नहीं है। सिलेक्शन कमिटी बैठ कर के सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है।

MUMBAI INDIANS के लिए खुशखबरी।

मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मैदान में वापस आ गए हैं। फिलहाल वह दुबई में तीन दिवसीय मैच खेल रहे हैं। और उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। मुंबई इंडियंस ही उम्मीद करेगी कि आई पी एल 2023 के महासंग्राम में उनकी वापसी हो और मुंबई इंडियंस धमाकेदार शुरुआत करें। और जो कमी 2022 में रह गई थी उसमें सुधार करके अपनी बॉलिंग Strength को मजबूत करें। हालांकि T20 के नंबर वन बैट्समैन बन चुके सूर्यकुमार यादव Top Form में हैं। Ind vs NZ महासंग्राम live score..

FAQ QUESTIONS::

1.Why are sunglasses used at night in cricket?

Ans.If you always thought why some players use sunglasses during the night matches, even with no son, then the answer is because of floodlights.Sunglasses are used at night to get better vision and avoid the high intensity of light and also view the field clearly.

2.Why China does not play cricket?

Ans.Where was cricket invented? In England. You will observe a common pattern that the countries which were under British rule are great Cricketing nations.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *