most double centuries in test cricket, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक किस खिलाड़ी के नाम है जानिए Top 5 खिलाड़ी। पढ़िए Right now 👍….

most double centuries in test cricket, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक किस खिलाड़ी के नाम है जानिए Top 5 खिलाड़ी। पढ़िए Right now 👍….

जैसे की हम सबको पता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेला जा रहा है। आज इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जिसमें उन्होंने शुरुआती तीन झटके तो ले लिए थे लेकिन उसके बाद मैथ्यू हेड और स्टीवन स्मिथ की साझेदारी अभी भी चल रही है। खैर इस मैच का हाल क्या होना है हमें कुछ दिनों बाद पता लग जाएगा। और आज हम most double centuries in test cricket किस खिलाड़ी के नाम है वह जानेंगे।

most double centuries in test cricket

वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने ढेर सारे शतक मारे हैं और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पर आज हमारी नजर उन खिलाड़ियों पर होगी जिनके नाम most double centuries in test cricket का ताज है। टेस्ट क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ी आए और गए लेकिन उन खिलाड़ियों की इनिंग और उनके द्वारा खेली गई पारी फैंस को हमेशा याद रहती है। तो चलिए देखते हैं की इस most double centuries in test cricket की सूची में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल है। अगर आपका पसंदीदा खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है तो कमेंट करके जरूर बताएं। most double centuries in test cricket records…

most double centuries in test cricket, टेस्ट क्रिकेट में किस खिलाड़ी के नाम है यह रिकॉर्ड?

1. डॉन ब्रैडमैन (12 दोहरे शतक)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजो के दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन को पूरी दुनिया जानती है। कहा जाता है कि उनकी बैटिंग इतनी अच्छी हुआ करती थी जो हर किसी को पसंद आती थी। टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन का औसत तो अभी भी खिलाड़ियों के लिए सपना ही है। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत लगभग 100 के करीब है। और इसी औसत से डॉन ब्रैडमैन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 शतक मारे हैं। और इस लिस्ट most double centuries in test cricket के सर्वप्रथम और पहले पायदान पर जगह डॉन ब्रैडमैन ने बनाई है। कई खिलाड़ी तो अभी भी इनको अपना रोल मॉडल मानते हैं।

most double centuries in test cricket

2. कुमार संगाकारा (11 दोहरे शतक)

एक और लेजेंड इस सूची में अपनी जगह बना रहे हैं। और वह कोई नहीं श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा है। कुमार संगाकारा श्रीलंका के लिए काफी साल खेले। और खेलते खेलते उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनको तोड़ना आसान नहीं है। संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में लगभग 58 की औसत से 11 दोहरे शतक लगाए हैं। कुमार संगकारा ने इस most double centuries in test cricket की सूची में दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है। कुमार संगकारा ने श्रीलंकाई क्रिकेट स्कोर काफी ऐसी यादें दी है जो वह कभी नहीं भूल सकते और उसी को प्रेरणा मानकर श्रीलंका क्रिकेट हमेशा आगे बढ़ते रही है।

most double centuries in test cricket

3. ब्रायन लारा (9 दोहरे शतक)

वेस्टइंडीज के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 9 बार दोहरा शतक लगाए हैं। हालांकि उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है जो कि आज तक नहीं टूटा। उन्होंने अकेले ही नॉटआउट 400 रन की पारी खेली थी जो कि सभी क्रिकेट प्रेमियों की आंखों में अभी भी दर्ज है। ब्रेन लारा ने अपने कैरियर में काफी रिकॉर्ड बनाए और उन्हें तोड़े भी है।

ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में लगभग 53 की औसत से रन बनाए हैं। और इस सूची most double centuries in test cricket में तीसरे पायदान पर अपना नाम दर्ज किया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए और पूरे विश्व क्रिकेट के लिए ब्रायन लारा एक रोल मॉडल के तौर पर प्रसिद्ध है।

most double centuries in test cricket

4. वैली हैमंड (7 दोहरे शतक)

इस लिस्ट में पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैमंड इंग्लैंड में काफी प्रसिद्ध है। हैमंड के नाम क्रिकेट में काफी रिकॉर्ड शामिल है। इन्होंने इंग्लैंड के लिए 20 साल क्रिकेट खेली है। जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए एक रिकॉर्ड के बराबर है। हैमंड ने टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक लगाए हैं जिसमें उनकी औसत लगभग 59 की रहती थी। इतने साल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड को कई मैचेस जिताए है। most double centuries in test cricket की इस सूची में हैमंड चौथे पायदान पर है।

most double centuries in test cricket

5. विराट कोहली (7 दोहरे शतक)

क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले रन मशीन कोहली भारत की नहीं बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट की आन बान और शान बन चुके हैं। विराट कोहली ने क्रिकेट प्रेमियों को इतनी सारी यादें दी है कि पूछो मत। किसी भी बल्लेबाजी का रिकॉर्ड उठाकर अगर हम देखते हैं तो भारत का यह नाम विराट कोहली उस सूची में जरूर नजर आएगा। विराट कोहली ने पूरे विश्व क्रिकेट में अपना नाम इतना कर लिया कि उनके आसपास भी कोई नहीं है। मॉडर्न मास्टर के लिए रिकॉर्ड बनाना तो एक आम सी बात हो गई है।

most double centuries in test cricket

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम सात दोहरा शतक हैं शायद वह डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दें क्योंकि रिकॉर्ड तोड़ने की आदत तो उनको शुरू से ही है। most double centuries in test cricket कि इस लिस्ट में विराट कोहली पांचवें पायदान पर है पर विराट के फैंस और सारे क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इसी सूची को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली एक दिन डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे ऊपर विराजमान हो।

उम्मीद करते हैं आपको यह most double centuries in test cricket पोस्ट पसंद आई हो और आपका पसंदीदा खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल जरूर हो अगर है तो कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए cricketwithvishal.com इस वेबसाइट पर क्लिक करें।

FAQ Questions….

1.क्रिकेट कितने देश खेलते हैं?

Ans. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 104 सदस्य देश हैं।

2. क्रिकेट में कितने कानून होते हैं?

Ans. वर्तमान में 42 कानून हैं (हमेशा एक पूंजी “एल” के साथ लिखे गए हैं) जो खेल को कैसे खेला जाना है, इसके सभी पहलुओं की रूपरेखा तैयार करते हैं।

3. सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट कौन सा है?

Ans. ICC क्रिकेट विश्व कप को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट माना जाता है। टूर्नामेंट हर चार साल में आयोजित किया जाता है, जिसका पहला संस्करण 1975 में इंग्लैंड में हुआ था।

4. ओलंपिक में क्रिकेट क्यों नहीं है?

Ans. हालांकि 1896 में उद्घाटन एथेंस खेलों में ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की योजना थी, लेकिन यह पर्याप्त भागीदारी नहीं जुटा पाया और इसलिए इसे खत्म कर दिया गया। हालाँकि, खेल ने चार साल बाद अपनी शुरुआत की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *