wtc final 2023 में क्या कर पाएगा भारत वापसी। या फिर एक बार फिर हर भारतीय को होना पड़ेगा निराश। जानिए Right now 👍…

wtc final 2023 में क्या कर पाएगा भारत वापसी। या फिर एक बार फिर हर भारतीय को होना पड़ेगा निराश। जानिए Right now 👍…

wtc final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में अभी तक तो पूरी तरीके से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। आज चौथे दिन के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। wtc final 2023 के इस फाइनल में भारतीय टीम ने अभी तक 3 विकेट गंवा दिए हैं। क्या विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे इस फाइनल में कुछ चमत्कार कर पाएंगे या फिर एक बार फिर भारतीय फैंस के हाथ सिर्फ लगेगी निराशा। अच्छी बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा हुए आउट और फिर उसी के अगले ओवर में चेतेश्वर पुजारा को भी जाना पड़ा पवेलियन

wtc final 2023

wtc final 2023, क्या भारतीय टीम रच पाएगी इतिहास?

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे है। पहले इनिंग में ट्रेविस हेड और स्टीवन स्मिथ ने बेहतरीन शतक बनाकर अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति पर खड़ा कर दिया था। बल्लेबाजी करने आए भारतीय टीम की तरफ से अजिंक्य रहाणे, और ठाकुर के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। बात करें भारतीय टीम की दूसरी इनिंग की तो उसमें भी रोहित शर्मा 43 रन बना कर आउट हो गए हैं। नेथन लायन राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा का शिकार कर गए हैं। रोहित शर्मा से मारने के प्रयास में बाल को सीधा पैड पर खा गए और आउट हो गए। wtc final 2023 updates…

wtc final 2023

फिलहाल भारतीय टीम की उम्मीद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर है। पहले तो भारतीय फैंस और पूरा भारत यही उम्मीद करेगा कि आज का पूरा दिन यह दोनों बल्लेबाज खेलें और फिर भारतीय टीम को एक मौका जरूर दें कि कल भारतीय बल्लेबाज आकर यह विशाल लक्ष्य हासिल करें। अगर भारतीय टीम यह करने में सफल रहती है तो wtc final 2023 के इस फाइनल में भारत जान फूक सकती है और कल पांचवे दिन अच्छी बल्लेबाजी करके यह लक्ष्य हासिल कर सकती है। भारतीय टीम को लगभग 137 ओवर कुल खेलने हैं और उसमें 444 रन बनाने हैं।

wtc final 2023

क्या विराट बना पाएंगे भारतीय टीम को चैंपियन?

भारतीय टीम की उम्मीद सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली और अजिंक्य रहने पर बनी हुई है अगर भारतीय टीम को wtc final 2023 का यह फाइनल जीतना है तो विराट कोहली को आज और कल पूरा खेलना होगा जब कभी भारतीय टीम मुश्किल में रही है तो उस समय अपना हाथ उठाकर विराट कोहली सबसे अधिक भारतीय टीम की उम्मीद लेकर हमेशा आगे रहते हैं। और कई बार ऐसे मैच जीता है जोकि जीतना बहुत जरूरी होता है। विराट कोहली अगर आज खड़े रहते हैं तो कल शायद पूरे भारत को यही उम्मीद होगी कि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत सकती है।

wtc final 2023

भारतीय टीम को wtc final 2023 में अभी पूरी उम्मीद होगी। यहां से इस टेस्ट मैच में सिर्फ दो नतीजे आ सकते हैं या फिर ऑस्ट्रेलिया यह फाइनल जीत जाएगी या फिर भारतीय बल्लेबाज आउट एंड आउट परफॉर्म करके वापसी करें और इस मैच को जीता। क्योंकि इस स्थिति से ब्रो होने का कोई भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

इसका यह बड़ा कारण है की भारतीय टीम रन बनाने को देखेगी और ऑस्ट्रेलिया ए टीम यह कोशिश करेगी कि भारत के सभी बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी आउट करके इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा करें। खैर क्रिकेट में पहले से कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन यह देखना जरूरी होगा कि क्या यहां से बाहर के बीच एक मजबूत वापसी कर पाएगा यह तो कल ही पता चलेगा।

FAQ QUESTIONS….

1.क्रिकेट बॉल को क्या कहते हैं?

Ans. सफेद कूकाबुरा गेंदों का उपयोग एक दिवसीय और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किया जाता है, जबकि लाल कूकाबुरा गेंदों का उपयोग टेस्ट मैचों में किया जाता है, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और इंग्लैंड को छोड़कर, जो ड्यूक और भारत का उपयोग करते हैं, बारह टेस्ट खेलने वाले देशों में से अधिकांश में खेले जाते हैं। जो एसजी गेंदों का उपयोग करते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *