IPL 2023: Playoffs में ये 4 team पहुंचेंगी। Experts ने की भविष्‍यवाणी। और खुद की टीम की बाहर। पढ़िए Right now 👍….

Ipl 2023 : आईपीएल का महासंग्राम 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच चेन्नई और गुजरात के बीच में है। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं कौन सी वह चार टीमें है, जो एक्सपर्ट्स के हिसाब से इस बार प्लेऑफ में जाएंगी। और दिग्गजों ने की भविष्यवाणी में खुद की टीमों को भी किया बाहर। इस बार हम भी उतने ही उत्साहित हैं जितने कि सभी क्रिकेट प्रेमी है आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में जो भविष्यवाणी के अंतर्गत प्लेoffs में जाएंगी। क्या है भविष्यवाणी?

भविष्‍यवाणी

स्मिथ नहीं खेलेंगे इस साल।

IPL 2023 Playoffs : आईपीएल का पहला मैच भले अब से कुछ घंटे बाद 31 मार्च को शाम सात बजे से खेला जाना हो, लेकिन इसका रोमांच अभी से चढ़ना शुरू हो गया है। फैंस अपनी अपनी पसंद की टीमों की जर्सी लेकर इसकी तैयारी में जुट गए हैं। सोशल मीडिया पर भी आईपीएल तेजी से ट्रेंड कर रहा है, वहीं टीमों की तैयारी भी अब लगभग पूरी हो गई है और अब रणनीति पर काम हो रहा है। और कई एक्सपर्ट ने भविष्‍यवाणी भी शुरु कर दिया है।

टीमों के कैंप लगे हुए हैं, जिसमें खिलाड़ी पहुंच कर अपनी अपनी प्रैक्टिस में जुटे हैं। इस बीच कयास ये भी लगाए जाने लगे हैं कि इस बार दस में से वो कौन सी चार टीमें होंगी जो प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करेंगी। अब ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज स्‍टीव स्मिथ ने भी इसको लेकर एक भविष्‍यवाणी की है। 

भविष्‍यवाणी

स्‍टीव स्मि‍थ इस वक्‍त भारत में ही हैं। वे आईपीएल तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन कमेंट्री पैनल में जरूर शामिल किए गए हैं। हालांकि इससे पहले वे कई टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और राजस्‍थान रॉयल्‍स के तो कप्‍तान भी रहे हैं। अब स्‍टीव स्मिथ ने भविष्‍यवाणी की है कि इस बार जो टीमें प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर सकती हैं, उसमें एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके, हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस, केएल राहुल की कप्‍तानी वाली एलएसजी और एडन मार्करम की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। यह है स्मिथ की भविष्‍यवाणी। क्या होगी स्मिथ की भविष्‍यवाणी सच?

भविष्‍यवाणी

लेकिन खास बात ये है कि स्‍टीव स्मिथ खुद जिस टीम के कप्‍तान रहे हैं, यानी राजस्‍थान रॉयल्‍स, उसे उन्‍होंने इस लायक नहीं समझा। इतना ही नहीं पिछले सीजन में स्‍टीव स्मिथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खेमे में शामिल थे, उसे भी उन्‍होंने प्‍लेऑफ के लायक नहीं समझा। फॉफ डुप्‍लेसी की कप्‍तानी वाली आरसीबी जो पिछले लगातार तीन सीजन से लगातार प्‍लेऑफ में जा रही है, उसे भी स्मिथ ने बाहर कर दिया है। लेकिन फिर भी देखना होगा कि स्‍टीव स्मिथ की भविष्‍वाणी किस हद तक सही साबित होती है।

स्मिथ के रिकॉर्ड आईपीएल में।

स्‍टीव स्मिथ के आईपीएल करियर की बात की जाए तो वे अभी तक आरसीबी, कोच्चि टस्‍कर्स, पुणे वॉरियर्स, राजस्‍थान रॉयल्‍स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के तो वे कप्‍तान भी रहे हैं। राइजिंग पुणे सुपजायंट्स में एमएस धोनी स्‍टीव स्मिथ की कप्‍तानी में खेल चुके हैं। उनके आंकड़ों की बात की जाए तो उनके नाम आईपीएल के 103 मैच हैं और इसमें वे अब तक 2485 रन बना चुके हैं। तो आपको क्या लगता है इनकी

भविष्‍यवाणी से।

भविष्‍यवाणी

उनका औसत 34.51 का रहा है और स्‍ट्राइक रेट 128.09 का है। उनके नाम एक शतक है, जब उन्‍होंने 101 रन की पारी खेली थी। वे आईपीएल में 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस बार वे कमेंट्री पैनल में बैठकर फैंस को उसका हाल बताएंगे और साथ ही जानकारी भी साझा करते हुए दिखाई देंगे। उनके आंकड़ों के साथ-साथ स्टीवन स्मिथ की भविष्यवाणी पर भी गौर करिएगा।

faq questions

1.क्रिकेट का पुराना नाम क्या है?

Ans. शुरुआती निश्चित संदर्भ में, इसे क्रेकेट कहा जाता था। यह नाम मध्य डच क्रिक (-ई) से लिया गया हो सकता है, जिसका अर्थ है छड़ी; या पुरानी अंग्रेज़ी में क्रिक या क्राइस का अर्थ है बैसाखी या कर्मचारी, या फ्रेंच शब्द क्रिकेट का अर्थ है लकड़ी का खंभा।

इसके साथ आप भी कमेंट करके अपनी भविष्‍यवाणी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *