Ipl 2023: टीमों का समीकरण, लीग राउंड में नौ मैच बाकी, नौ टीमें प्लेऑफ की दौड़ में; जानें चेन्नई-मुंबई सहित सभी टीमों के समीकरण। जानिए Right now 👍…

दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बाकी बचे नौ मुकाबलों में नौ टीमों की भाग्य का फैसला होगा। हम आपको यहां सभी टीमों के समीकरण के बारे में बता रहे हैं…आईपीएल के 16वें सीजन में लीग राउंड के 61 मैच खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ का समीकरण कैसा होगा?

अब सिर्फ नौ मुकाबले बाकी हैं। उसके बाद प्लेऑफ मैच शुरू हो जाएंगे। 61 मैच के बाद भी अब तक किसी टीम की जगह प्लेऑफ में पक्की नहीं हुई है। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस दौड़ से बाहर जरूर हो गई है। बाकी बचे नौ मुकाबलों में नौ टीमों के भाग्य का फैसला होगा। हम आपको यहां सभी टीमों के समीकरण के बारे में बता रहे हैं…

समीकरण

Gujarat Titans… सभी टीमों का समीकरण।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 12 मैच खेले हैं। आठ जीत के साथ उसके 16 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.761 है। गुजरात को दो मैच खेलने हैं। सनराइजर्स हैदराबाद से उसे घरेलू मैदान पर सोमवार (15 मई) को खेलना है। वहीं, 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ उसके होम ग्राउंड पर खेलना है।

अगर गुजरात की टीम बाकी बचे मैचों में एक जीत भी हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। साथ ही शीर्ष दो में रहकर ग्रुप राउंड का समापन करेगी। वहीं, दोनों मुकाबलों में हारने के बाद वह शीर्ष दो से बाहर हो सकती है। हालांकि, उसके बावजूद वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। यह है गुजरात टीम का समीकरण।

समीकरण

Chennai Super Kings….

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को अब ग्रुप राउंड में सिर्फ एक मैच खेलना है। उसका मुकाबला 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। चेन्नई के 13 मैचों में 15 अंक हैं। उसका नेट रनरेट 0.381 है। चेन्नई की टीम अगर दिल्ली को हरा देती है तो वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। साथ ही शीर्ष दो में भी रह सकती है।

हालांकि, अगर चेन्नई की टीम दिल्ली से हारती है तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर भी हो सकती है। अभी भी पांच टीमों के पास से 16 अंक हासिल करने का मौका है। ऐसे में धोनी दिल्ली के खिलाफ कोई कोताही बरतना नहीं चाहेंगे। यह रहा चेन्नई सुपर किंग्स का समीकरण।

समीकरण

Mumbai Indians…

मुंबई इंडियंस – टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अब खिताब की दावेदार बन गई है। उसने 12 मैच में सात मैच जीते हैं। उसका नेट रनरेट 0.117 है। मुंबई के लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। अगर वह दोनों मैचों में जीत लेती है आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। एक मैच हारने पर उसके कुल 16 अंक होंगे।

फिर मुंबई को अन्य टीमों के नतीजों और नेट रनरेट पर निर्भर रहना पड़ेगा। दोनों मैच हारने की स्थिति में उसकी आगे बढ़ने की उम्मीदें काफी कम हो जाएंगी। दो टीमें पहले से ही 15 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं। फिर मुंबई को चौथे स्थान के लिए चार टीमों से लड़ना होगा। इस दौरान नेट रनरेट काफी अहम हो जाएगा। यह रही मुंबई टीम का समीकरण।

समीकरण

Lucknow Super Giants…

लखनऊ सुपर जाएंट्स – लखनऊ ने अब तक 12 मैच खेले हैं। उसके 13 अंक हैं। लखनऊ को अभी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलना है। अगर वह दोनों मैचों में जीत लेती है तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। एक मैच हारने पर भी आगे जा सकती है, लेकिन नेट रनरेट अहम हो जाएगा। अगर दोनों मैचों में हार जाती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। यह है लखनऊ टीम का समीकरण।

समीकरण

Royal Challengers Bangalore…

आरसीबी की टीम ने राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर अंक तालिका में छलांग लगाई है। वह पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। उसका नेट रनरेट -0.345 से 0.166 हो गया है। विराट कोहली की टीम अगर अपने बाकी बचे दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस को हरा भी देती है तो प्लेऑफ में उसका स्थान पक्का नहीं होगा। उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। एक मैच हारने के बाद तो उसकी स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी। इस बार 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल दिख रहा है। यह रही बैंगलोर टीम का समीकरण।

समीकरण

Rajasthan Royals…

राजस्थान रॉयल्स – राजस्थान ने 13 मैच खेल लिए हैं। उसके 12 अंक ही हैं। राजस्थान का नेट रनरेट 0.140 है। उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। अगर पंजाब के खिलाफ उसे जीत मिलती है तो 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है, बर्शते अन्य टीमों के नतीजे उसके पक्ष में हो।

अगर आरसीबी, लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स अपने दोनों मैच हार जाए और सनराइजर्स की टीम गुजरात या मुंबई के खिलाफ कोई मैच हारे तो राजस्थान की टीम इस परस्थिति में 14 अंकों के साथ आगे बढ़ सकती है। ऐसे में चौथे स्थान के लिए राजस्थान और कोलकाता के बीच भिड़ंत होगी। फिर संजू सैमसन की टीम बेहतर नेट रनरेट के आधार पर आगे बढ़ जाएगी। यह है राजस्थान टीम का समीकरण।

समीकरण

Punjab Kings…

8 of 10पंजाब किंग्स – पंजाब के 12 मैचों में 12 अंक हैं। उसे दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। पंजाब उन छह टीमों में शामिल है जो 16 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती है। अगर वह दोनों मैचों में जीत लेती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। उसका नेट रनरेट काफी कम हैं। पंजाब को दोनों मैचों में बड़ी जीत हासिल करनी होगी, नहीं तो दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। एक मैच हारने की स्थिति में उसके 14 अंक होंगे और फिर उसे कई टीमों के नतीजों पर नजर रखनी होगी। पंजाब टीम का समीकरण होगा कुछ ऐसा।

समीकरण

Kolkata Knight Riders…

कोलकाता के 13 मैच में 12 अंक हैं और उसे लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एक मैच में खेलना है। अगर कोलकाता उस मैच को जीत लेती है तो 14 अंक हो जाएंगे। इस जीत के बावजूद वह प्लेऑफ में सीधे नहीं पहुंच सकता। सुपर जाएंट्स को हराने के बाद कोलकाता इस बात की दुआ करेगी कि तीन से ज्यादा टीमें 14 अंक को पार नहीं कर पाए। कोलकाता को फिर अन्य टीमों के नतीजों और नेट रनरेट पर निर्भर रहना पड़ेगा। कोलकाता का यह रहा समीकरण।

समीकरण

Sunrisers Hyderabad…

Ipl सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में नौवें स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैच में आठ अंक हैं। उसे गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। अगर सनराइजर्स तीनों मैच में जीत लेती है तो उसके 14 अंक हैं। ऐसे में उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर नजर रखनी होगी।और पढ़ें…एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी, 8वीं में 76.09% तो 5वीं में 82.27% बच्चे पास; ऐसे करें चेक IPL से कितना कमाते हैं फाफ डुप्लेसिस, किन गाड़ियों के शौकीन प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने उतरेगा गुजरात, हैदराबाद हारा तो टूर्नामेंट से होगा बाहर! यह है सनराइजर्स हैदराबाद का समीकरण।

समीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *