IND VS BAN: क्या इंडिया इस्तेमाल करेगी इंग्लैंड का फार्मूला। और वनडे सीरीज की हार, टेस्ट मैच जीतकर लेगी बदला। जानने के लिए पढ़िए Right now 👍….

वनडे Matches खत्म होने के बाद अब बारी है टेस्ट क्रिकेट की। भारत के पास मौका है बदला लेने का। भारत को क्या बदलने की जरूरत है। और क्या भारत इस्तेमाल करेगी इंग्लैंड का फार्मूला।भारतीय क्रिकेट टीम 14 दिसंबर से बांग्लादेश दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैच के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे हैं केएल राहुल। बदलनी होगी Approach और इस्तेमाल करना होगा इंग्लैंड का फार्मूला।

सोमवार को सीरीज की ट्रॉफी के अनावरण के बाद राहुल ने मीडिया से बातचीत की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्लानिंग को लेकर भी चर्चा की। केएल राहुल ने इस दौरान कहा कि, वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहेंगे।

क्या India इस्तेमाल करेगी England का फार्मूला।

भारतीय टीम भी अब इंग्लैंड टीम की तरह खेलने की कोशिश करेगी। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि इंग्लैंड की टीम का रवैया बहुत आक्रमक हो चुका है। इंग्लैंड ने आक्रामक रवैये से पूरी दुनिया को टेस्ट क्रिकेट खेलने के नए तरीके से परिचित करवाया है। अब केएल राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी साफ हो गया है कि, टीम इंडिया भी कहीं का नहीं इंग्लैंड का फॉर्मूला ही बांग्लादेश सीरीज में इस्तेमाल करना चाहेगी। INTENT के साथ-साथ बदलना होगा फार्मूला।

भारत के कार्यवाहक कप्तान के एल राहुल ने कहा कि, सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलनी होग । भारतीय टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है। ये सभी चोटों के कारण बाहर हैं।

WORLD TEST CHAMPIONSHIP में भारत की दौड़।

भारतीय टीम इंग्लैंड का फार्मूला इस्तेमाल करके यही चाहेगी कि वह भी पूरे विश्व में नंबर वन टीम फिर से बनकर दिखाएं। वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंकतालिका में शीर्ष दो में रहने के लिए अगले छह टेस्ट (दो बांग्लादेश के खिलाफ और चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) जीतने होंगे। इंग्लैंड के इस फार्मूला से हम बन सकते हैं विश्व विजेता

भारतीय टीम इस समय 52 .08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 60 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर और श्रीलंका 64 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम पहले संस्करण में रनर अप रही थी और लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने के लिए उसे बाकी सभी मैच जीतने होंगे। भारतीय टीम को अपनाना होगा यही रामबाण फार्मूला।

कैसे काम करेगा फॉर्मूला? सबको लेनी होगी जिम्मेदारी।

केएल राहुल ने पहले टेस्ट के दो दिन पहले आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘टेस्ट चैम्पियनशिप क्वालीफिकेशन के लिए हमें आक्रामक खेलना होगा। हमें पता है कि हम कहां है और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्या करना है । हर दिन और हर सत्र में हम आंकलन करेंगे कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्या करना है। हम कोई प्री प्लानिंग के साथ नहीं उतरेंगे। हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे। यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है ।

हर सत्र में अलग मांग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा।’’ गौरतलब है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक तेवरों की दुनिया भर में चर्चा हो रही है लेकिन राहुल इसे लापरवाही के साथ बल्लेबाजी नहीं मानते। उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है। वे सोच समझकर ऐसा खेल रहे हैं। उन्होंने अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कैसे किया। क्रिकेट बदल रहा है और इसका कोई पारंपरिक ढर्रा नहीं है कि इसे कैसे खेला जायेगा ।’’

FAQ QUESTIONS

1.किसने लगाए लगातार 7 छक्के?

ANS. रुतुराज गायकवाड़ ने सोमवार (28 नवंबर) को चल रही विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दौरान उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक मैच में लगातार सात छक्के और एक ही ओवर में 43 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *