IND VS BAN DAY 2: बांग्लादेशी टीम को फॉलो ऑन का खतरा। और कैसे की कुलदीप यादव ने टीम में बेहतरीन वापसी। जानने के लिए पढ़िए Right now 👍….

IND VS BAN TEST DAY 2: भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में एक रोमांचक मोड़ आ चुका है। जिसमें बांग्लादेश को है बहुत बड़ा खतरा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन दिखाया। और दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी करके बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर भी तोड़ी। जिससे बांग्लादेश क टीम को फॉलोऑन का खतरा भी है। पर यह तो हमें कल ही पता चलेगा। इसके बावजूद हम यह भी जानेंगे कुलदीप यादव ने कैसे की टीम इंडिया में बेहतरीन वापसी।

बांग्लादेश को है खतरा।।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने नहीं की अच्छी बल्लेबाजी। जिसके कारण मंडरा रहा है यह खतरा। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। पहली पारी में 404 रन का स्कोर बनाने के बाद भारत ने स्टंप्स तक बांग्लादेश की पहली पारी में 8 विकेट निकाल लिए हैं। मेजबान टीम अब तक सिर्फ 133 रन ही बना सकी है।

बांग्लादेश के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। इससे बचने के लिए उसे अब भी 72 रन की जरूरत है।भारत के लिए लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया है। वहीं, बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास ने 24 और जाकिर हसन ने 20 रन बनाए। नुरुल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 16-16 रन बनाए।

कैसे गिरे बांग्लादेश के विकेट?

कुछ इस प्रकार से गिरे बांग्लादेशी विकेट। जिसमें कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

पहला: नजमुल हसन शान्तो सिराज की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। यह पारी की पहली ही गेंद थी।

दूसरा : तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड कर दिया।

तीसरा : 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने लिटन दास को बोल्ड किया।

चौथा : 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने जाकिर हसन को पंत के हाथों कैच कराया।

पांचवां : 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने शाकिब को कोहली के हाथों कैच कराया।

छठा : 33वें ओवर की 5वीं बॉल पर कुलदीप ने नुरुल को गिल के हाथों कैच कराया।

सातवां : मुशफिकुर रहीम को कुलदीप ने LBW कर दिया।

आठवां : कुलदीप ने तैजुल इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर दिया। लगातार अंतराल में विकेट गंवाने के कारण बांग्लादेश को हुआ फॉलोऑन का खतरा।

टीम इंडिया का दबदबा। जिससे हुआ बांग्लादेश को खतरा।

टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद, गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया। दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 70 रन जोड़े। हालांकि टीम इंडिया को एक झटका भी लगा, जब श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर इबादत हुसैन का शिकार बने। श्रेयस के आउट होने के बाद अश्विन-कुलदीप ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

दूसरा सेशन भारत के नाम रहा। इस सेशन में कुल 93 रन बने और 5 विकेट गिरे। इनमें से 56 रन भारत ने बनाए। उसके 3 पुछल्ले बल्लेबाज आउट हुए। उसके बाद बांग्लादेशी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम के 2 टॉप आर्डर बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति पर ला दिया। इस सेशन में बांग्लादेश ने 37 रन बनाने में नजमुल हसन शान्तो और यासिर अली के विकेट गंवा दिए।आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। इस सेशन में 96 रन बने और 6 विकेट गिरे। इस सेशन में सिराज ने दो और कुलदीप ने चार विकेट झटके। जिसके कारण बांग्लादेश को हुआ फॉलोऑन का खतरा।

FAQS QUESTIONS

1.टी20 में सबसे तेज शतक कौन है?

Ans. बॉस क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है। जमैका के क्रिकेटर, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के पास टी20 Record में विश्व का सबसे तेज शतक है, गेल ने इंडियन टी20 लीग 2013 सीजन में पुणे के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में 100 रन पूरे किए। जिनसे सभी बोलेरो को खतरा रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *