India vs Newzealand का तीसरा T20 बहुत रोमांचक होने के बाद, आखिरकार हमें उसका परिणाम मिला है। इतने ज्यादा उतार-चढ़ाव के बाद हमें हमारा विजेता पता लगा है। भारतीय टीम तीसरा T20 टाई होकर भी बनी विजेता। आइए जानते हैं कि कैसी घटना घटी उस मैच में। क्या रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन और कैसे मिचेल सेंटनर की वजह से हारी न्यूजीलैंड। इस रोमांचक मैच की मजेदार घटना भी है शामिल।
तीसरे T20 में हुई न्यूजीलैंड से गलती, हार्दिक पांड्या को मिला जीवनदान।
तीसरे T20 में जहां हार्दिक पांड्या ने भारत की तरफ से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी की, वही हार्दिक पांड्या को मिला न्यूजीलैंड की तरफ से एक जीवनदान। और प्ले का आखिरी ओवर लेकर आए लौकी फर्गुसन ने अपनी पहली ही गेंद पर उनके बेट का निक लगवा लिया था। लेकिन लौकी फर्गुसन के अलावा किसी भी न्यूजीलैंड खिलाड़ी को ऐसा नहीं लगा कि वह आउट है। वहीं से हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी कर के भारत का स्कोर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह पहली घटना थी जो न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के द्वारा हुई। और शायद इसी घटना से न्यूजीलैंड की टीम हारी।
IND vs NZ T20:
टिम साउदी की अगुवाई में न्यूजीलैंड टीम ने हारी सीरीज। अगर बारिश से पहले मिचल सेंड न वह फील्डिंग ना छोड़ते तो शायद मैच का परिणाम, 1-1 से सीरियस टाइप हो जाती। मगर ऐसा नहीं हुआ। और पावरप्ले के आखिरी ओवर में हुई जो घटना न्यूजीलैंड को सोचने पर मजबूर करेगी कि काश हम वह हार्दिक पांड्या का डिस्मिसल ले लेते। तो शायद परिणाम कुछ और होते। मगर ऐसा हुआ नहीं और डीएलएस मेथड से भारतीय टीम इस सीरीज की विजेता बन गई।
IND vs NZ: संजू-उमरान को नहीं खिलाने के सवाल पर बोले हार्दिक- अगर कोई मौका नहीं मिलने से दुखी है तो बात करे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन और उमरान मलिक को मौका नहीं देने पर हार्दिक ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी मौका नहीं मिलने से दुखी है तो वह उनसे बात कर सकता है।
इस सीरीज में भारत के लिए संजू सैमसन और उमरान मलिक को खेलने का मौका नहीं मिला। लगातार फेल होने के बावजूद ऋषभ पंत को दोनों मैच में खेलने का मौका मिला। ऐसे में भारतीय टीम को जमकर ट्रोल किया गया। इसी मामले पर जब कप्तान हार्दिक से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई खिलाड़ी मौका नहीं मिलने से दुखी है तो वह उनसे बात कर सकता है।
T20 में बस तीसरी बार घटी यह घटना।
वहा अगर हार्दिक पांड्या आउट हो जाते हैं तो, न्यूजीलैंड की टीम आगे हो जाती। और भारत बारिश से पहले डीएलएस में पीछे हो जाता। भारत 9 ओवर में चार विकेट खोकर सिर्फ 75 रन ही बना पाई थी। जिससे भारतीय टीम बराबरी पर थी। वहीं अगर पांच विकेट होते तो न्यूजीलैंड कई गुना आगे पहुंच जाती। और भारत 8 रनों से पीछे होता और न्यूजीलैंड को एक आसान जीत मिलती। यह घटना सिर्फ तीसरी बार हुई है।
हार्दिक पांड्या ने मारा चमत्कारी शॉट।
जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए तो तब भारत की हालत काफी खराब थी। लेकिन उसके बाद जब वह सेट हो गए तो उन्होंने एक टांग पर खड़े होकर मारा एक चमत्कारी शॉर्ट। जो कि डायरेक्ट स्टैंड में जाकर गिरी। इस शॉट को देखकर सभी बहुत चौक गए थे। वहीं दूसरी तरफ सभी फैंस ने इस शार्ट की बहुत सराहना दी। 3 गेंदों पर मिली 3 विकेट फिर भी नहीं हो पाई अर्शदीप सिंह की हैट्रिक, अर्शदीप सिंह ने आखिरी T20 में अच्छी गेंदबाजी करके सबको प्रभावित किया। 3 गेंदों पर 3 विकेट लेने के बाद भी अर्शदीप सिंह को नहीं मिली हैट्रिक। पहली दो गेंदों पर विकेट लेने के बाद तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने किया रन आउट।
इस सीरीज में संजू सैमसन और उमरान मलिक को नहीं मिला मौका उम्मीद करता है कि आने वाली सीरीज में संजू सैमसन और उमरान रान मलिक दोनों को मौका मिले।