शुरू होगा T20 वर्ल्ड कप का अंतिम चरण।Super 12 की सभी टीमेंI India के group में कौन। जानिया Right now 👍

शुरू होगा T20 वर्ल्ड कप का अंतिम चरण।Super 12 की सभी टीमेंI India के group में कौन। जानिया Right now 👍

T20 World Cup में अब अंतिम चरण शुरू होगा। जहां क्वालीफायर राउंड खत्म हो चुका है। जहां बात करें तो श्रीलंका, जिंबाब्वे, नीदरलैंड और आयरलैंड ने क्वालीफायर राउंड पास कर लिया है और सुपर 12 में जगह बना ली है। क्वालीफायर राउंड 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है जहां हर टीम ने पूरी मेहनत से यहां तक का सफर तय किया है। कुछ दिनों बाद शुरू होगा त्योहारों का महीना। टीमों के मुकाबलों की खबर और प्लेइंग इलेवन से जुड़ी सारी बातें आप जहां से जान सकते हैं।

सबसे पहले बात करें तो इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं। Group A और Group B.

ग्रुप A की टीमें।

Group A मे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका और आयरलैंड है। बात करें Group B की तो इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे, नीदरलैंड है। श्रीलंका, आयरलैंड, जिंबाब्वे और नीदरलैंड ने अच्छी क्रिकेट खेल कर इन दोनों ग्रुप्स में जगह बनाई है। 22 अक्टूबर से शुरू होंगे घमासान मुकाबले।

1.Australia थी पिछली बार की 🏆 Champion..

ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप मैच अपनी मजबूती से दावेदारी पेश कर रही है। पहले तो उनको ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन के बारे में भली-भांति जानते हैं। और ऑस्ट्रेलिया की टीम बैलेंस और मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि वो इस बार भी वर्ल्ड कप जीत सके।

2.पिछली बार के फाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड।

New ZEALAND की टीम पिछली बार की फाइनलिस्ट रह चुकी है। इस बार वह कोशिश करेंगे कि जो एक कदम वह ट्रॉफी से दूर रहे थे वह इस बार पूरी कर ले। आगे की टीमों के बारे में जानने से पहले आइए देखते हैं भारत के मुकाबले। क्या न्यूजीलैंड का फिर से शुरू होगा फाइनल में जाने तक का सफर।

भारत के मैचों का सिलसिला कब शुरू होगा।

India का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। और यह दावे के साथ कह सकते हैं कि भारत इस बार फाइनल में अपनी जगह बनाएगा। क्वालीफायर के आखिरी मैच में जिंबाब्वे की टीम ने‌ स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया। और सुपर 12 मे जगह बनाई। पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड ने 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए जिसके मुकाबले 18.3 ओवर्स में मैच खत्म कर दिया। क्रैक एबिन और सिकंदर रजा ने अच्छी बल्लेबाजी कर के अभी टीम को मैच जीताया। 23 अक्टूबर को शुरू होगा सबसे लोकप्रिय मैच भारत बनाम पाकिस्तान।

3.इंग्लैंड की मजबूत टीम जो जीत कर आई ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में series

England की लंबी बैटिंग लाइन अप किसी भी टीम पर भारी पड़ सकती है । इंग्लैंड ने अपने वार्म अप मैच में ही सबको ट्रेलर दिखा दिया है। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। क्या शुरू होगा इंग्लैंड का कहर।

4.Afghanistan की टीम डायरेक्ट सुपर 12 के मैच खेलने उतरी।

Afghanistan की‌ टीम पिछले कुछ सालों में बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है। बड़ी से बड़ी टीमों को टक्कर देकर हरा रही है।

5. Sri Lanka ने नीदरलैंड को 16 रन से हराकर बनाई सुपर 12 में जगह।

श्रीलंका का प्रदर्शन क्वालीफायर राउंड मैम अच्छा रहा है। पहला मैच हारने के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की है।

6.आयरलैंड की टीम ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज स्कोर हराकर बनाए सुपर 12 में जगह

ग्रुप B की टीमें।

1.T20 की नंबर 1 टीम भारत।

भारतीय टीम हर मैच में अच्छा करके यहां आई है, घर पर हुए सीरीज लगातार जीती है। और भारतीय टीम की प्रैक्टिस भी बहुत अच्छी चल रही है। अब जैसे कि भारत के प्लेयर्स को ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन के बारे में पता लग गया है तो भारत का जीतना उतना ही पक्का हो गया है। क्या 23 अक्टूबर को शुरू होगा भारत का जीत का सफर।

2. जिंबाब्वे जो स्कॉटलैंड को महत्वपूर्ण 12 रनों से हराकर यहां पहुंची है।

जिंबाब्वे ने स्कॉटलैंड को 12 रन से हराकर सुपर 12 में जगह बनाई है। जा हमें सुपर 12 की टीमें मिल गई है तो आप कह सकते हैं कि T20 का अंतिम चरण शुरू होगा।

3. स्कॉट एडवर्ड्स की नीदरलैंड टीम।

4. साउथ अफ्रीका भारत के ग्रुप में

तेंबा बवउमा की कप्तानी में खेलेगा साउथ अफ्रीका। साउथ अफ्रीका के पास एक बैलेंस टीम है।

5. बांग्लादेश भी आया ग्रुप बी में

6.Pakistan को भी 23 अक्टूबर का इंतजार।

पाकिस्तान की बॉलिंग अटैक किसी भी टीम की बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा सकता है। 23 अक्टूबर को होगा एक महा मुकाबले से शुरुआत।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *