5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी: T20 WC मे होगी इन पर नजर। सूर्या से रिजवान और हेजलवुड तक। जानिए Right now 👍

जैसे की हम सब जानते हैं t20 वर्ल्ड कप शुरू हो गया है। सारी टीमें जोर शोर से अभ्यास कर रही है। सभी टीमें कोशिश करेगी की वह अपना 100% देकर विश्व विजेता बन सके। वही हम बात करें तो इस वर्ल्ड कप में 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी है। जिन पर पूरे विश्व की नजर होगी। और उनकी परफॉर्मेंस को देख कर तो ऐसा लगता है की यह पांच खिलाड़ी विश्व कप में बहुत बड़ा impact डाल सकते हैं

1.Surya Kumar yadav (भारतीय)…. पहले 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी मे से एक।

सूर्यकुमार यादव 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी की सूची में सबसे ऊपर है। भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने इन दिनों अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को दीवाना किया हुआ है। उनका बल्लेबाज़ी करने का अनोखा अंदाज़ सभी को लुभाता है। साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव अब टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं।सूर्या ने अब तक कुल 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 176.81 के स्ट्राइक रेट और 38.70 की औसत से 1045 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनका आक्रमक रूप देखने को मिल सकता है। और हम आशा करते हैं कि ऐसा ही हो। सूर्यकुमार यादव से पूरे भारत को यही उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करके हमारे भारतीय टीम को विजेता बनाएं।

2. मोहम्मद Rizwan (पाकिस्तान)

दुनिया के नंबर वन t20 बैट्समैन मोहम्मद रिजवान इस सूची से दूर नहीं रह सकते।मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 2021 टी-20 विश्व कप में 70 के औसत से 281 रन बनाए थे। रिजवान टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों में से एक थे। वहीं, 2022 एशिया कप के दौरान भी उन्होने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। यह उन्हें टॉप 5 सबसे खतरनाक प्लेयर की सूची में रखता है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हर मैच में रन बनाते हैं और इसी कारण वह टी20 के बेस्ट बैट्समैन है। पाकिस्तान तो यही चाहेगी के रिजवान का बल्ला पूरे विश्व कप में चले ताकि वह जीत की नींव रख सकें।

3. जोस Buttler (इंग्लैंड)

जोश द बॉस इस 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी की सूची से दूर नहीं रह सकते हैं। बटलर ने अपने बल्ले का लोहा पूरे विश्व से मनवाया है। पिछले एक साल से बटलर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होने शारजाह में श्रीलंकाई गेंदबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया और 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में भी बटलर ने 4 ताबड़तोड़ शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए थे। 17 मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 57.53 के शानदार औसत से 863 रन बनाए थे। कुछ समय से injured होने के कारण जॉस बटलर शायद लय मे ना हो पर हम सभी जानते हैं उन्हें लय में आने के लिए सिर्फ एक अच्छे मैच की जरूरत होती है।

4. Josh हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)

जोस Hazelwood ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज है। जोश Hazelwood ऑस्ट्रेलिया की परिस्थिति और पिच की कंडीशन से अवगत है। उन्हें पता है कि ऑस्ट्रेलिया के विकेट पर कैसी गेंदबाजी करनी है। यही चीज उन्हें एक अच्छा मौका दे सकती है की वह कैसे गेंदबाजी करके दूसरी टीम की कमर तोड़ सकती है।ऑस्ट्रेलिया को 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हालिया श्रृंखला के दौरान डेथ ओवरों में गेंद से संघर्ष करना पड़ा और हेज़लवुड को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां मेजबान टीम के पक्ष में हो सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम यही उम्मीद करेगी कि हेजलवुड अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया की जीत का कारण बने। 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी की सूची में जोस बहुत मायने रखते हैं।

5. वनिंदू Hasaranga (श्रीलंका)… 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी की सूची में आखिरी नाम वनिंदू का है।

वनिंदू Hasaranga श्रीलंका की गेंदबाजी कर्म की रीड की हड्डी है। वनिंदू Hasaranga का प्रदर्शन सारी क्रिकेट फॉर्मेट में अच्छा रहा है। और श्रीलंकाई फैंस को यही उम्मीद होगी कि जैसे उन्होंने सारे मुकाबलों में प्रदर्शन किया है वैसे ही प्रदर्शन वह t20 वर्ल्ड कप मे करेंगे और अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर करेंगे। श्रीलंका वैसे भी एशिया कप जीत कर आई है तो उनका मनोबल सातवें आसमान पर होगा और वह चाहेंगे कि यही जीत का सिलसिला आगे बढ़ते रहे और वह विश्व विजेता बन जाए जिसकी नींव वनिंदू Hasaranga को रखनी होगी। श्रीलंका टीम काफी मजबूत नजर आ रही है । 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी मे श्रीलंका का यह स्पिनर भी शामिल है।

Cricket का महासंग्राम शुरू हो गया है यह ऐसा वक्त है जो हमें खुशी देता है। हम परिवार वालों के साथ बैठकर अपनी टीम को सपोर्ट कर सकते हैं। और अपने दोस्तों के साथ हर मैच की बातें करते हैं। पूरे विश्व को क्रिकेट के द्वारा जो आनंद मिलता है वह हमें अपने बचपन की यादें दिला देता है। आपके विचार से कौन 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी हो सकते हैं विश्व कप में।

भारतीय टीम को हम सभी की तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं हम चाहते हैं कि हमारी भारतीय टीम इस बार यह कप उठाकर विश्व विजेता बनने के बाद अपना डंका पूरे विश्व में बजाएं। और हमें पूरा विश्वास है कि हमारी भारतीय टीम यह करने में सक्षम है पिछले सारे बदले सारी हार को हम अब जीत में बदलने जा रहे हैं। और हम आशा करते हैं की हमारी भारतीय टीम हमारे भरोसे पर खरी उतरे। और यह सबको बता दे कि हम किसी से कम नहीं। बहुत इंतजार हो गया अब अबकी बार होगा सब पर पलटवार। फिर जाकर यह विश्व देखेगा भारतीय टीम को विश्व विजेता। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और अन्य भी इस सूची 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी की सूची में शामिल ना हुए तो इसका यह अर्थ नहीं है कि वह किसी से कम है। अपने 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी की सूची आप कमेंट कर सकते हैं।खतरनाक खलनायक

FAQ Questions….

1. T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?

Ans. T20 World Cup का semi final 9 और 10 नवंबर को खेला जाएगा।

2. T20 वर्ल्ड कप का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?

Ans. T20 वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेला जाएगा।

3. T20 वर्ल्ड कप का फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला जा सकता है?

Ans. आसार से तो ऐसा लगता है की फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का होगा।

4. India के 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी और दमदार खिलाड़ी कौन है?

Ans.Rohit, Virat, Rahul, Dinesh, Hardik.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *